ऋषिकेश | 6 जनवरी | अखिल भारतीय संत समिति के संस्थापक सदस्य व पूर्व महामंत्री महंत श्री 108 महंत प्रदीप दास जी साहेब आज सोमवार सतलोक बासी हो गए | कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश के महंत श्री कपिल मुनि जी महाराज ने बताया कि 78 वर्षीय पूज्य गुरुदेव जी गुजरात प्रवास पर थे | ज्ञान पीठाधीश्वर अविचल दास जी महाराज के संग विराट धर्म सम्मलेन और अखिल भारत संत समिति की बैठक में भाग लेने आए गुजरात गए थे | समाधि रस्म कल मंगलवार को 11 बजे ऋषिकेश में होगी |
देश भर से महंत प्रदीप दास जी के शिष्यों में शोक की लहर छायी हुए है | अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष व पञ्च गौड़ पीठाधीश्चावर आचार्य रमेश चन्द्र मिश्र ने प्रदीप दास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र व संत समाज की महान क्षति हुई है | वे कबीर पंथ के प्रमुख संतों में से एक थे | कबीर की वाणी को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने में अग्रणी भूमिका निभाई |
विश्व हिन्दू पीठ के अध्यक्ष आचार्य मदन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख संतों में से एक महंत प्रदीप दास जी ने राम मंदिर आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई | उन्होंने अपने हजारों शिष्यों के साथ गुजरात में रामरथ यात्रा को समर्थन दिया | पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी महंत प्रदीप दास जी का आशीर्वाद प्राप्त करके ही रामरथ यात्रा प्रारम्भ की थी |
इसके साथ उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में भी वे बहुत ही सक्रिय रहे | सनातन धर्म के मर्मज्ञ और संत शिरोमणि महंत प्रदीप दास जी लगभग 50 वर्षों से ऋषिकेश में ही तपस्या रत थे |