अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक नौ ग्रहों को प्रतिनिधित्व करते हैं. तो आइये जानते हैं आपके भाग्यांक अंक आज का मूलांक फल
27 जून शनिवार
सूर्य -1
आज का दिन आप थोड़े मनमौज में अधिक रहने वाले हैं. आप को अपने काम को लेकर भी संजीदा दिखाई देंगे. जो भी समय है उसमें कुछ वक्त परिवार को दें समस्याएं हल होंगी.
चन्द्र-2
आपके लिए आज का दिन ज्यादा बेहतर न हो पर कुछ मामलों में नई चीजों से जुड़ाने वाला होगा. दोस्तों को लेकर आप थोड़ा ज्यादा ही गंभीर भी दिखाई दे सकते हैं.
गुरु-3
आपके लिए आने वाला दिन काम में उलझनों को बढ़ाने वाला हो सकता है. दोपहर बाद कुछ अच्छा समय शुरू हो सकता है. गृह क्लेश दूर होंगे और पारिवारिक शांति बनेगी.
राहू-4
इस दौरान आप ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं. आप अपने खर्चों में कटोती करके दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने का सोच सकते हैं.
बुध-5
आपके आस पास का माहौल कुछ अस्त व्यस्त सा रह सकता है. खुद को भी आप उसमें उलझा पा सकते हैं. घर में मेहमानों का आगमन होने से आप अपने लिए समय न निकाल पाएं.
शुक्र-6
आज का दिन परिवार की जरूरतों के अनुसार ही बितेगा. घर के काम पूरे करेंगे. किसी के साथ मत उलझें. इस दौरान आपको मां दुर्गा मां को गुड़हल के फूल अर्पित करने से बड़ा लाभ होगा.
केतु-7
समय कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. इसलिए थोड़ा सजग होकर काम करें. अपने किसी भी काम को पेम्डिंग न रखें. शाम तक कुछ लाभ के अवसर सामने आएंगे.
शनि-8
इस दौरान किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. आज आप मंदिर में माथा टेक कर ही अपने आगे के काम आरंभ करेंगे तो बेहतर होगा.
मंगल- 9
अपने घर की समस्याओं का किसी बाहरी व्यक्ति के सामने जिक्र न करें क्योंकि दूसरे आपका फायदा उठाने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
-आचार्या राजरानी शर्मा, ज्योतिष विशेषज्ञ
कैसे ज्ञात करें अपना शुभ अंक
मूलांक से फलादेश के लिए आपके शुभ अंक का पता जन्मतिथि के अनुसार लगाया जाता है. जिस तिथि को जन्म हुआ हो उसके अंकों का योग मूलांक कहलाता है.
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 अंकों के स्वामी नौ ग्रह क्रमश: सूर्य, चन्द्र, गुरु, राहू, बुध, शुक्र, केतु, शनि और मंगल हैं. यदि आपकी जन्मतिथि दो अंकों की है तो दोनों का योग करके संख्या निकाले, उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका मूलांक 2 +3 =5 होगा. जिसका स्वामी बुध होगा. ऐसे ही 1 से 31 तक जन्मे जातक अपने मूलांक और ग्रह को जान लें.
1 अंक के स्वामी ग्रह – 1 अंक के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. जिन जातकों का जन्म 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है.
2 अंक के स्वामी ग्रह – 2 अंक के स्वामी चंद्रमा हैं. जिन जातकों का जन्म 02, 11, 20 या 29 तिथि को हुआ है उनका मूलांक 2 बनता है
3 अंक के स्वामी ग्रह – 2 अंक के स्वामी बृहस्पति हैं. जो जातक 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 3 है.
4 अंक के स्वामी ग्रह – 4 अंक के स्वामी राहू हैं. जिन जातकों का जन्म 04, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 हैं.
5 अंक के स्वामी – 5 अंक बुध का अंक है. जो जातक 05, 14 या 23 तारीख को जन्मे हैं उनका मूलांक 5 होगा.
6 अंक के स्वामी –6 अंक के स्वामी शुक्र हैं. 06, 15 और 24 तारीख को जन्में जातकों का मूलांक 6 होता है.
7 अंक के स्वामी – 7 अंक के स्वामी केतु माने जाते हैं. 07, 16 एवं 25 तारीख को जन्में जातकों का मूलांक 7 है..
8 अंक के स्वामी – 8 अंक शनि का अंक है. जो जातक 8, 17 या 26 तारीख को जन्में हैं उनका मूलांक 8 बनता है.
9 अंक के स्वामी – 9 अंक के स्वामी मंगल माने जाते हैं. जिन जातकों का जन्म 09, 18 या 27 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 9 हैं.