नई दिल्ली. 2 जुलाई | रूस से पंगा लेने पर तुला चीन, अब रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पर चीन का दावा, कहा-1860 से पहले हमारा था
चीन में जितने भी मीडिया संगठन हैं सभी सरकारी है. ऐसी स्थिति में सीजीटीएन के संपादक शेन सिवई का ट्वीट अहम हो जाता है, चीन के सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन के संपादक शेन सिवई ने दावा किया कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था.
चीन अपनी विस्तारवादी नीति के कई आत्मघाती फैसले ले रहा है, भारत और रूस ही नहीं लगभग 18 देशों से चीन ने भूमि कब्जाने को लेकर एक प्रकार का युद्ध छेड़ा हुआ है. रूस के शहर पर अपना दावा करने के सन्दर्भ में कहा कि रूस के ब्लादिवोस्तोक शहर को पहले हैशेनवाई कहते थे. जिसे रूस ने 160 साल पहले रूस से एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था.
अब रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पर चीन के इस दावे से पर आश्चर्य नहीं करना चाहिए. चीन 18 देशों की भूमि हड़पने की होड़ में अपने विनाश के करीब पहुच चूका है.
चीन ने जिन देशों की भूमि को हड़पने के लिए युद्ध की स्थिति में आ गया है, उन देशों की सूची