संसद भवन चौक पर बनेगा गौभक्त बलिदानी स्मारक -आचार्य अजय गौतम
गौ महासभा ने दिया राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन
गौभक्त बलिदानी स्मारक का प्रस्तावित प्रारूप |
आदि शंकर गौसेवा महासभा- गौ महासभा के संस्थापक चेयरमैन पंडित आचार्य अजय गौतम ने घोषणा की कि "संसद भवन चौक पर गौभक्त बलिदानी स्मारक बनवाना हमारा पहला लक्ष्य है। पिछले 56 वर्षों में पहली बार स्मारक बनाने के लिए देश भर के गौभक्त एक साथ मिलकर इस मांग का समर्थन कर रहे हैं। हमारा संसद भवन के पास इस स्मारक को बनाने का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है"।
पंडित आचार्य अजय गौतम के आह्वान पर देश भर के धर्माचार्य व साधू संतों का एक गौ रक्षा सम्मलेन संपन्न हुआ । जिसमें में 7 नवम्बर 1966 में गौरक्षा महा अभियान में अपने प्राणों की आहुति देने वाले गौ भक्तों की पावन स्मृति में संसद भवन चौक पर एक स्मारक की स्थापना के लिए गौ महासभा का गठन किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 7 नवम्बर के दिन बलिदानी गौभक्त को संसद भवन चौक पर श्रद्धांजलि दी जाती है, जिसकी प्रबंध व्यवस्था संसद मार्ग थाना के अधीन होती है।
गौ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन ने जानकारी देते हुए बताया कि "इस सम्बन्ध में 11 मार्च को 'गौ महासभा' ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रपति, संसदीय कार्य मंत्रालय, NDMC, CPWD, PWD, लोकसभा स्पीकर और राज्य सभा स्पीकर को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि सरकार हिन्दू जनमानस की भावना के अनुरूप इस ऐतिहासिक महत्त्व के आन्दोलन की स्मृति में गौभक्त बलिदानी स्मारक' की स्थापना के लिए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए। यदि तीन महीने के भीतर सरकार इस स्मारक के निर्माण सम्बन्धी कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो गौ महासभा दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन/ अपील दाखिल करेगी"।