आचार्य अजय गौतम के प्रयास से शंकराचार्य जी को जेल में डालने की मांग करने वाले हुए '' शरणागत '' मुंबई साईंधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी रमेश जोशी ने मांगी माफी...
शिरडी साईं के विरुद्ध जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज द्वारा चलाये जा रहे '' तार्किक अभियान '' के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले मुंबई साईंधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी रमेश जोशी ने आज 25 अप्रेल को झोतेश्वर प्रवास पर '' मणिद्वीप '' में विराजमान जगद्गुरु शंकराचार्य जी से उनके विरूद्ध लगाये गए आरोपों पर खेद और शर्मन्दिगी व्यक्त करते हुए क्षमा याचना की।
अगस्त 2014 में इसके लिए पंडित आचार्य अजय गौतम ने सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई हो रही थी तब साईं धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के रमेश जोशी को चुनौती देते हुए कहा था यदि आप केस जीत गए तो मैं साईं भक्त हो जाऊंगा और यदि शंकराचार्य जी साईं विवाद में जीत जाते हैं तो आपको जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी की शरण में आना होगा और साईं पूजा छोड़नी होगी।
रमेश जोशी ने साईं से चमत्कार की उम्मीद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था किन्तु पंडित आचार्य अजय गौतम द्वारा साईं के मुस्लिम होने और गैर सनातन धर्मी होने के पुख्ता सबूत कोर्ट में प्रस्तुत करने के उपरांत उनका साईं धाम चैरिटेबल की आपत्ति खारिज हो गयी।
आचार्य अजय गौतम के कहने पर ही रमेश जोशी ने बताया कि '' उन्होंने कई पुस्तको और साईं के सम्बन्ध में सुनी सुनाई कई बातो का सूक्ष्म विवेचन किया ,उनके जन्मस्थान ,परिजनों ,गोत्र आदि का भी पता लगाया और अंत में यह निष्कर्श निकला की साईं ,मुस्लिम थे और शंकराचार्य जी का पक्ष प्रबल और सौ फीसदी सही है।
कोर्ट से हारने के बाद पंडित आचार्य अजय गौतम जी की प्रेरणा से अप्रैल 2015 में काशी में आयोजित स्वर्ण जयंती अभिनंदन समारोह में साईं धाम ट्रस्ट के रमेश जोशी शंकराचार्य जगतगुरु स्वरूपानंद जी की शरण में आकर पुनः वैदिक धर्म में दीक्षित हुए।
भगवान विष्णु और माँ काली के उपासक श्री जोशी ने कई प्रमाण बताते हुए व्यक्त किया की अब साईं की असलियत उजागर करने के लिए वे स्वयं ही कोर्ट में गए है और आगे पूज्य शंकराचार्य जी से मार्गदर्शन लेकर इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
इस मोके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जी सरस्वती ने जिम्मेदार मीडिया कर्मियों का आह्वान किया की हिन्दू देवी देवताओ के नाम पर धर्मावलम्बियों को गुमराह कर करोडो रुपिया एकत्रित करने वाले साईं संस्थान का सच उजागर करने में आगे आये।
[ प्रेस कांफ्रेंस, 25 अप्रेल ,शनिवार ,परमहंसी गंगा आश्रम ,झोतेश्वर ,श्रीधाम ,गोटेगांव ,जिला नरसिंहपुर ,मध्यप्रदेश ]
'' २५ अप्रेल ,शनिवार ,''