हरिद्वार। 18 जुलाई। गौ महासभा की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी जी से मुलाकात की।
महंत रविंद्र पुरी जी नहीं गौ महासभा के द्वारा संसद भवन चौक पर स्थाई गौ भक्त बलिदानी स्मारक बनाने की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया । गंगा सभा के उपाध्यक्ष पंडित जितेंद्र शर्मा विद्याकुल जी, मां योग शक्ति दिव्य धाम के कोषाध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन मिश्रा, गौ महासभा के हरिद्वार प्रभारी विकास गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को देश भर से गौ भक्त और गौ संगठन से जुड़े हुए धर्माचार्य संत आदि संसद भवन चौक पर आकर श्रद्धांजलि देते हैं। इस वर्ष गौ महासभा की ओर से संसद भवन चौक पर एक स्थाईगौ भक्त बलिदानी स्मारक बनाने की मांग को लेकर एक आंदोलन भी सक्रिय कर दिया गया है। गौ महासभा के चेयरमैन पंडित आचार्य अजय गौतम जी द्वारा प्रशासनिक स्तर पर भी कार्यवाही की जा रही है।